logo

 कानपुर AIMA MIDEA: वाणिज्य कर विभाग ने मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन पर कालिदी एक्सप्रेस पर छापा मारा और 131 नग अपने क

 कानपुर AIMA MIDEA: वाणिज्य कर विभाग ने मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन पर कालिदी एक्सप्रेस पर छापा मारा और 131 नग अपने कब्जे में कर लिए। ये सभी नग बिना टैक्स चुकाए लेकर आए थे।

वाणिज्य कर विभाग एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन पीके सिंह को सूचना मिली थी कि कालिदी एक्सप्रेस से रेडीमेड गारमेंट के 131 नग बिना टैक्स चुकाए ट्रेन में बुक कर भेजे गए हैं। उन्होंने एडीशनल कमिश्नर ग्रेड दो ब्रजेश मिश्रा को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर दोपहर में वाणिज्य कर विभाग की टीम पहुंची और ट्रेन के स्टेशन पर आते ही छापा मार कर उसमें रखा माल उतरवा लिया। इसमें 131 नग मिले जिन पर कोई टैक्स इनवाइस नहीं थी। संयुक्त आयुक्त कमलेश कुमार, डीके वर्मा व जिलाजीत सिंह ने पूरे माल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद माल को लोडरों में लादकर कार्यालय ले जाया गया। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड दो ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि नगों को खोलकर उसमें कितना माल है, इसकी गिनती की जाएगी। इसके बाद ही उन पर टैक्स लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कालिदी एक्सप्रेस पर कई बार छापा मारा जा चुका है।

5
14683 views